बैंकॉक के इस अस्पताल में स्विमिंग पूल, कृत्रिम बादल, इंडोर प्ले ग्राउंड; ताकि बच्चे आने से न डरें

आमतौर पर बच्चे डॉक्टर को दिखाने या अस्पताल जाने से सबसे ज्यादा डरते हैं। बच्चे हंसते-मुस्कुराते डॉक्टर को अपनी परेशानी बताएं इसलिए थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में ईकेएच चिल्ड्रन हॉस्पिटल ने अपने परिसर को बच्चों के बड़े प्लेग्राउंड जैसा बना दिया है। यहां इनडोर प्ले ग्राउंड है, दीवारों पर खूबसूरत कार्टून कैरेक्टर बनवाए हैं, एंट्रेंस पर ही बड़ी स्लाइड (फिसल पट्टी) भी है। सभी वेटिंग एरिया में रंग-बिरंगे व अलग-अलग आकार के फर्नीचर और खिलौने रखे गए हैं।

इंडोर स्विमिंग पूल में घूमते हुए कृत्रिम बादल
यहां इंडोर स्विमिंग पूल भी है जिस पर कृत्रिम बादल घूमते रहते हैं। अस्पताल को डिजाइन करने वाली टीम का कहना है, हॉस्पिटल्स को बच्चों के लिए फ्रेंडली बनने की जरूरत है। इसे तैयार करने से पहले यही आइडिया हमारे दिमाग में था। हमने सोचना बच्चे हमेशा मस्ती और फन की तलाश में रहते हैं। इसलिए हॉस्पिटल को ऐसा डिजाइन किया जो उनकी सोच से मेल खाए।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pnw4xK
via IFTTT
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in comment box