तेलंगाना में 65 साल की महिला के पेट से निकाला वॉलीबॉल के आकार का ट्यूमर, जन्म से था ट्यूमर; सालभर पहले दिखे लक्षण

तेलंगाना में 65 साल की एक महिला के पेट से वॉलीबॉल के आकार का ट्यूमर निकाला गया। पिछले हफ्ते लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई। डॉक्टर्स के मुताबिक, सबसे चौकाने वाली बात है कि महिला में यह ट्यूमर जन्म से था लेकिन उसे इससे जुड़े कोई लक्षण नहीं दिखे। महिला दो बच्चों की मां है।
एक साल पहले पेट दर्द शुरू हुआ
महिला की सर्जरी तेलंगाना के मेडिकवर हॉस्पिटल हुई। सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स के मुताबिक, यह एक दुर्लभ मामला है। 1 साल पहले महिला के सीने और पेट के दाहिने हिस्से में दर्द शुरू हुआ। उल्टियां और बुखार के लक्षण दिख रहे थे। पेट के डॉक्टर से उसका इलाज चल रहा था।
दर्द की वजह पता लगाने के लिए बायोप्सी की गई। जांच में ट्यूमर की पुष्टि हुई। डॉक्टर्स के मुताबिक, यह ट्यूमर पिछले 30 सालों में बढ़कर बड़ा हो गया है।
फेफड़े के नीचे था ट्यूमर
लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चिगुरुपति वेंकट पवन कुमार ने बताया, यह कैंसर वाला ट्यूमर नहीं था। यह फेफड़े के निचले हिस्से में था। ट्यूमर 4 सेंटीमीटर चौड़ा था। इसे निकालना बड़ी चुनौती थी। ट्यूमर को लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के जरिए निकाला गया। इसमें 6 घंटे लगे।
ट्यूमर को कई टुकड़ों में तोड़कर निकाला
डॉ. पवन कुमार के मुताबिक, ट्यूमर को टुकड़ों में तोड़कर निकाला गया। यह शरीर के जिस हिस्से में था वहां ट्यूमर के मामले कम ही देखने को मिलते हैं। फेफड़ों के नीचे होने के कारण ट्यूमर इस अंग को दबा रहा था। अगर ट्यूमर को समय पर नहीं निकाला जाता तो यह पेट में फट सकता था। इसका असर फेफड़े, लिवर, आंत पर होता।
अस्पताल में महिला का 10 दिन तक इलाज चला। पूरी तरह रिकवर होने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L6jIeT
via IFTTT
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in comment box